रांची : सरला बिरला विश्वविद्यालय परिसर में नेशनल फाइनांस कांक्लेव का आयोजन हुआ. इसका उद्घाटन केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुकांता मजुमदार ने किया. इस मौके पर राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा भी मौजूद थे. इस कांक्लेव में वन नेशन वन इलेक्शन पर विशेष चर्चा हुई. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज एक साथ सभी चुनाव कराए जाएं की जरूरत है. इससे बहुत पैसा बचेगा. इससे जीडीपी में 1.5 प्रतिशत तक उछाल आएगा. सुकांता मजुमदार ने आगे कहा कि देश की आज़ादी के बाद 1952 में पहला चुनाव हुआ. देश और राज्यों का चुनाव पहले एक साथ होता था. पीएम मोदी चाहते हैं कि चुनाव एक साथ होने से विकास कार्य पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा.
इस मौके पर राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा ने कहा कि पीएम मोदी की दूरदर्शिता का यह बड़ा उदाहरण है कि वे इस दिशा में सोच रहे हैं. जो लोग विरोध कर रहे हैं वे कुतर्क कर रहे हैं. भाजपा के पूर्व विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि पूरे देश में एक साथ चुनाव कराए जाने का बहुत लाभ होगा.