शुक्रवार की रात भूकंप से नेपाल में भारी तबाही हुई है. वैसे इसके तेज झटके तो भारत के कई राज्यों में महसूस किए गए. लेकिन नेपाल में जान माल का बड़ा नुकसान हुआ है.
ताजा जानकारी के अनुसार अभी तक लगभग 129 लोगों की मौत हुई है. डेढ़ सौ से अधिक लोग घायल हैं. राहत और बचाव कार्य जारी है. उल्लेखनीय है कि शुक्रवार रात नेपाल में आए भूकंप की तीव्रता 6.7 रिक्टर स्केल पर मापी गई है.
समाचार एजेंसी के अनुसार नेपाल के जाजरकोट में सबसे अधिक 92 लोगों की मौत हुई है.अन्य स्थानों को मिलाकर मरने वालों की संख्या 129 हो गई है. घायल लोगों स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने प्रभावित इलाकों का दौरा किया है.प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य जारी है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूकंप से हुए जान माल के नुकसान पर दुख जताया है.