रांची- कांग्रेसी सांसद धीरज साहू के यहां से लगातार बड़ी मात्रा में कैश बरामदगी मामले में राजनीति तेज हो गई है.भाजपा लगातार कांग्रेस पर हमला कर रही है.झारखंड में कांग्रेस के सहयोग से चल रही हेमंत सरकार पर भी हमला बोला जा रहा है.भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने तो यह भी कहा कि धीरज साहू के ठिकानों से मिले कैश में सभी का हिस्सा है यानी गठबंधन सरकार में शामिल सभी दलों के लोगों का इसमें पैसा है और यह पैसा चुनाव में खर्च के लिए रखा गया था.बाबूलाल मरांडी ने यह भी कहा कि केंद्रीय एजेंसियां अच्छा काम कर रही है.आयकर विभाग ने एक बड़ा उद्भेदन किया है.गरीबों से चूसा गया पैसा बरामद किया गया है.तीन राज्यों में हार के बाद कांग्रेस वैसे ही पहले से बैक फुट पर है लेकिन इस मामले ने राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस को सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया है.इतनी बड़ी मात्रा में कैश बरामद मामले से कांग्रेस ने पल्ला झाड़ दिया है कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि उनके सांसद धीरज साहू के कारोबार से पार्टी का कुछ भी लेना-देना नहीं है जिस हिसाब से पैसे बरामद हुए हैं,उसके बारे में धीरज साहू को अपना पक्ष रखना चाहिए लेकिन यह है कि कांग्रेस के लिए यह मामला बहुत बड़ा झटका है.आने वाले कुछ महीनो में देश में लोकसभा चुनाव होंगे और ऐसे में यह विषय बहुत ही गंभीर माना जा रहा है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर व्यक्त कर मामले को और राजनीतिक बना दिया है भाजपा लगातार इस विषय को लेकर कांग्रेस पर हमला बोल रही है.यह कहा जा रहा है कि कांग्रेस भ्रष्टाचार के माध्यम से वर्षों से धन इकट्ठा करती आ रही है.
© 2022 Postnxt. All Rights Reserved.