रांची- काफी समय लेने के बाद धनबाद,चतरा और गोड्डा के लिए प्रत्याशी के नाम की घोषणा कांग्रेस ने कर दी है.कई लोगों को इससे झटका लगा है.धनबाद लोकसभा सीट से विधायक कुमार जय मंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह की पत्नी अनुपमा सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है.चतरा लोकसभा सीट से पूर्व मंत्री के एन त्रिपाठी को प्रत्याशी बनाया गया है.इसके अलावा गोड्डा लोकसभा सीट पर विधायक दीपिका पांडे सिंह को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है.
इस प्रकार तीन लोकसभा सीट पर कांग्रेस द्वारा प्रत्याशी के नाम की घोषणा से कई लोगों को झटका लगा है.गोड्डा लोकसभा सीट से फुरकान अंसारी को बहुत उम्मीद लगी थी कि पार्टी उन्हें प्रत्याशी बनाएगी.उनके सुपुत्र इरफान अंसारी भी बहुत पैरवी भी कर रहे थे.लेकिन पानी फिर गया .दीपिका पांडे सिंह बहुत ही बुद्धिमानी से अपने आप को प्रत्याशी के रूप में केंद्रीय नेतृत्व के समक्ष पेश करने में सफल रहीं.वह शांतिपूर्वक अपनी स्थिति को मजबूत करती रहीं. केएन त्रिपाठी को भी पार्टी ने चतरा लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाकर बड़ा दांव खेला है.के एन त्रिपाठी भी अपने स्तर से बहुत अच्छी बैटिंग कर रहे थे और उन्हें सफलता भी मिली.
गोड्डा लोकसभा सीट पर भाजपा के तीन बार के सांसद निशिकांत दुबे से मुकाबला दीपिका पांडे सिंह का होगा.दीपिका पांडे और निशिकांत दुबे के बीच संबंध बहुत तल्ख रहा है. मुकाबला रोचक होने की संभावना है. धनबाद में भी मुकाबला शानदार होगा.यहां पर अनूप सिंह की पत्नी अनुपमा सिंह प्रत्याशी बनाई गई है.यहां पर बड़ी संख्या राजपूत भूमिहार की रही है.भाजपा ने पीएन सिंह का टिकट काट कर ढुल्लू महतो को प्रत्याशी बनाया उससे कहा जाता है कि राजपूत में काफी नाराजगी है. पर भाजपा नेता राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा का कहना है कि कहीं कोई मुकाबला नहीं है.धनबाद भी जबरदस्त मार्जिन से बीजेपी जीतेगी.गोड्डा और चतरा भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम और काम पर वोट मिलेगा.देश विकास चाहता है.धनबाद, गोड्डा और चतरा के लोग भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हैं.
© 2022 Postnxt. All Rights Reserved.