रांची- झारखंड के सरायकेला खरसावां जिले में मंगलवार की अहले सुबह ट्रेन दुर्घटना हो गई. इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत होने की अभी तक पुष्टि हुई है.दर्जनों लोग घायल हुए हैं.हावड़ा से मुंबई जाने वाली मुंबई- हावड़ा मेल खरसावां रेल ब्लॉक के पोटोबेड़ा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. B4 कोच में यात्रा कर रहे दो यात्रियों की मौत की पुष्टि हुई है.दर्जनों रेल यात्री घायल हैं.
इधर रेल प्रशासन में हेल्पलाइन नंबर जारी किया है यह दुर्घटना स्थल चक्रधरपुर रेल मंडल के अधीन आता है.राहत और बचाव कार्य जारी है.चक्रधरपुर रेल मंडल ने 72770 हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.वहीं बीएसएनएल ने 06587-2380 7 2 हेल्पलाइन नंबर जारी किया है राज्य सरकार के मंत्री दीपक गुरु बेरवा घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं.
रेल दुर्घटना की बढ़ती संख्या को लेकर चिंता देखी जा रही है हाल के दिनों में रेल दुर्घटना की गई संख्या बढ़ी है.कुछ ही दिनों पूर्व उत्तर प्रदेश में गुवाहाटी जा रही है एक ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी जिसमें कई लोगों की मौत हो गई थी.झारखंड सरकार के मंत्री इरफान अंसारी ने घटना के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस्तीफा की मांग की.दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.इधर भाजपा के प्रदेश महामंत्री और राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई है.वहीं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना की है.उन्होंने कहा कि रेल दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए कई कार्य किए जा रहे हैं.
इधर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दुर्घटना के संबंध में पूरी जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी है.
© 2022 Postnxt. All Rights Reserved.