*4 करोड़ से अधिक का डोडा बरामद,जानिए कहां से कहां जा रहा था*
रांची: रांची जिले के तमाड़ थाना क्षेत्र से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छानबीन के दौरान 4 करोड़ रुपए के डोडा बरामद किया है. जानकारी के अनुसार 117 बोरे में भर कर खूंटी से राजस्थान भेजा जा रहा है.इसी बीच पुलिस को सूचना मिली और तमाड़़ थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान लगाकर वाहनों की जांच शुरू की गई थी. इसी क्रम में एक ट्रक से अब तक की सबसे बड़ी खेप बरामद की गई है. इसे पुलिस एक बड़ी कामयाबी मान रही है. इतनी बड़ी बरामद की के बाद से पुलिस भी हैरान हो गई है इसके नेटवर्क को खंगालने का प्रयास किया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि पुलिस और स्पेशल ब्रांच को गुप्त सूचना मिली थी. सूचना थी की खूंटी से तमाड़ के रास्ते डोडा की खेप राजस्थान भेजी जा रही है. छानबीन पर पता चला कि एक ट्रक में 117 बोरा डोडा खूंटी से राजस्थान ले जाया जा रहा है इस संबंध में पूछताछ की गई कंटेनर के ड्राइवर से कड़ी पूछताछ की गई है. पुलिस की कोशिश है कि इसके नेटवर्क तक पहुंच जाए.