रांची- झारखंड विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है. यह 2 मार्च तक चलेगा बजट सत्र अक्षर लंबा हुआ करता है .लेकिन इस बार सरकार ने इसे बहुत छोटा रखा है. मात्र 7 कार्य दिवस वाला यह बजट सत्र होने जा रहा है.विपक्ष ने सरकार की आलोचना की है. नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बावरी ने कहा है कि सरकार डर की वजह से बजट सत्र को छोटा रखा है.उधर सत्ता पक्ष का कहना है कि कभी भी लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी हो सकती है.इसलिए सत्र को छोटा रखा गया है. मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा है कि बजट सत्र भले ही छोटा हो लेकिन विपक्ष अगर सहयोग करे तो समय का सही सदुपयोग हो सकता है. उधर विपक्ष यानी भाजपा का कहना है कि सरकार अगर सदन में सवालों का जवाब देती है तो सदन की कार्यवाही अच्छी तरह से चलेगी.भाजपा विधायक दल की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जेएसएससी सीजीएल परीक्षा पेपर लीक मामले को छोड़ा नहीं जाएगा. इसकी सीबीआई से जांच करने की मांग सदन के अंदर और बाहर भी होती रहेगी. इसके अलावा भ्रष्टाचार से जुड़े अन्य मामले भी सदन के अंदर उठाएंगे.सरकार को जवाब देने के लिए बाध्य किया जाएगा. विधि व्यवस्था से जुड़े हुए मामले भी उठाए जाएंगे. उल्लेखनीय है कि 27 फरवरी को वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव अगले वित्तीय वर्ष 2024 25 का आम बजट पेश करेंगे.
© 2022 Postnxt. All Rights Reserved.