रांची- 26 जुलाई की सुबह-सुबह यह खबर आई की हेमंत सरकार ने राज्य के पुलिस महानिदेशक यानी डीजीपी का तबादला कर दिया है अजय कुमार सिंह को पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन का सीएमडी बना दिया गया है वहीं एडीजी सीआईडी अनुराग गुप्ता को उनकी जगह पर राज्य का नया पुलिस महानिदेशक बना दिया गया है.
झारखंड विधानसभा का चुनाव कुछ महीने ही बचे हैं.ऐसे में राज्य के पुलिस महानिदेशक का तबादला चर्चा का विषय बना हुआ है.उधर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर तबादला से खुश नहीं हैं.उन्होंने कहा कि राज्य में विधि व्यवस्था की स्थिति इतनी खराब नहीं है कि पुलिस महानिदेशक को बदल दिया जाए उन्होंने यह भी कहा कि संबंध में कांग्रेस से कोई सलाह मशविरा नहीं किया गया.
© 2022 Postnxt. All Rights Reserved.