रायपुर – छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक बड़ी दुर्घटना हुई है.एक निजी कंपनी के कर्मचारियों को ले जा रही बस बीती रात एक खदान की गहराई में जा गिरी.40 फीट गहरी खाई में गिरने से घटना स्थल पर ही 11 लोगों की मौत हो गई. चार लोगों की मौत अस्पताल में हुई.15 से अधिक लोग घायल हैं.बताया जा रहा है कि दुर्ग जिले के कुम्हारी थाना अंतर्गत खपरी गांव में एक निजी डिस्टलरी कंपनी के कर्मचारियों को ड्यूटी से वापस ले जा रही बस अंधेरे की वजह से खाई में गिर गई. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने घटना पर दुख जताया है.उन्होंने परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी छत्तीसगढ़ में हुए इस भीषण हादसे पर दुख जताया है.
© 2022 Postnxt. All Rights Reserved.