*घुसखोर प्रिसिंपल ने भुगतान के लिए मांगी रिश्वत, टीचर ने जेल का रास्ता दिखाया, जानिए पूरा मामला*
गढ़वा – यह मामला गढ़वा का है.सरकारी स्कूल काम करने वाले शिक्षक के लंबित भुगतान के लिए रिश्वत की मांग की जाती रही थी.प्रिंसिपल के द्वारा यह रिश्वत मांगी जा रही थी. वोकेशनल टीचर रिश्वत देने के लिए तैयार नहीं थे. इसलिए उसने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो , पलामू को लिखित रूप से शिकायत की गई.आवेदन में यह कहा गया कि राजकीय कृत प्लस टू उच्च विद्यालय कांडी की प्रिंसिपल विधानी बाखला सालाना भुगतान के लिए 20000 रुपए रिश्वत के रूप में मांग रही है. वोकेशनल टीचर को यहां पर नौकरी एक एनजीओ के माध्यम से लगी थी. उसे 20000 प्रति महीने मिलता है. प्रिंसिपल यह चाहती थी कि 12 महीने में से एक महीने का वेतन उसे दे दिया जाए तभी वह उसके सैलरी स्टेटमेंट पर स्वीकृति प्रदान करेगी.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के डीएसपी शिकायत पत्र के आधार पर जांच पड़ताल की और मामले को सत्यापन इसके बाद ब्यूरो के धावा दल ने सभी औपचारिकता को पूरा करते हुए प्रिंसिपल को 5000 घूस लेते गिरफ्तार किया. अभियुक्त को पलामू ले जाया गया है.