रांची- सिंहभूम की सांसद और भाजपा की प्रत्याशी गीता कोड़ा पर रविवार को हमला हुआ था.उन्हें 3 घंटे तक बंधक बनाए रखा गया था.यहां तक की उनकी जान पर खतरा आ गया था.इस मुद्दे को लेकर भाजपा रेस है.भाजपा ने आरोप लगाया है कि सत्ता में बैठे लोगों के इशारे पर यह सब किया गया है. क्योंकि वहां से भाजपा की जीत होनी है.इसलिए सभी घबराए हुए हैं.इस मुद्दे को लेकर भाजपा का डेलीगेशन सोमवार को पुलिस मुख्यालय पपहुंचा.यहां पर पुलिस महानिदेशक अजय कुमार सिंह से मुलाकात कर शिकायत दर्ज करवानी थी.पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश के नेतृत्व में पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल अजय कुमार सिंह से मिलने के लिए पहुंचा.लेकिन अजय कुमार सिंह वहां नहीं थे .पुलिस के वरीय अधिकारियों के द्वारा बताया गया कि वह किसी आवश्यक मीटिंग को लेकर बाहर है. पुलिस महानिदेशक के मौजूद नहीं रहने की वजह से भाजपा का प्रतिनिधिमंडल नाराज हो गया.उसके बाद अपर पुलिस महानिदेशक आरके मल्लिक आए. उन्होंने शिकायत पत्र लिया.भाजपा का आप है कि 24 घंटे के बाद भी सरायकेला पुलिस ने किसी को इस मामले में गिरफ्तार नहीं किया है.यह निश्चित रूप से सत्तारूढ़ दल के इशारे पर वहां की पुलिस काम कर रही है.सरायकेला खरसावां के पुलिस अधीक्षक को तत्काल हटाने और संबंधित थाना प्रभारी को निलंबित करने का किमान की गई है.
© 2022 Postnxt. All Rights Reserved.