रांची/ न ई दिल्ली- केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में युटयुबर्स 2024 25 का आम बजट पेश किया इस बजट में कई तरह की प्रावधान किए गए हैं करता थानों को भी राहत देने का प्रयास किया गया है जनजातीय समाज के लिए विशेष योजना शुरू करने का प्रावधान है मुद्रा ऋण योजना के तहत अब इसकी अधिकतम सीमा 10 लाख से बढ़कर 20 लाख कर दी गई है आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में किए जा रहे प्रयास को इस बजट से ताकत मिलेगी.
-बजट में बिहार और आंध्र प्रदेश को विशेष महत्व-
संसद में सोमवार को पेश किए गए आम बजट में बिहार और आंध्र प्रदेश को विशेष महत्व दिया गया है.बिहार के लिए स्पेशल पैकेज देने की घोषणा की गई है. बिहार को सड़क प्रोजेक्ट के लिए भारी भरकम राशि दी गई है इसके अलावा पावर प्रोजेक्ट के लिए भी ₹21000 करोड़ का पैकेज दिया गया है बक्सर से भागलपुर तक एक्सप्रेस हाईवे बनेगा इसके अलावा पटना से पूर्णिया तक भी एक्सप्रेस हाईवे बनाने का कार्यक्रम है बिहार में जनता दल यूनाइटेड के नेताओं की कहा कि बिहार इसके लिए केंद्र की मोदी सरकार के प्रति आभारी रहेगा बिहार किया पुरानी मांग रही है.आंध्रप्रदेश को भी विशेष पैकेज केंद्र सरकार से मिला है. इस बजट में जनजातीय क्षेत्र में गांव के विकास के लिए उन्नत ग्राम योजना शुरू करने का प्रावधान किया गया है.इससे आदिवासी गांव में विकास की नई कथा लिखी जा चुकी है आदिवासियों का जीवन स्तर सुधरेगा.इसके अलावा एमएसएमई, मुद्रा लोन योजना कौशल विकास योजना पर विशेष फोकस किया गया है.टैक्स स्लैब में थोड़ी राहत दी गई है.3 लाख रुपए तक कोई कर नहीं.7 लाख रुपए तक कि आय पर 5% टैक्स लगेगा.स्टैंडर्ड डिडक्शन को बढ़कर 75000 रुपए कर दिया गया है. भाजपा ने बजट की तारीख की है झारखंड बीजेपी के महामंत्री और राज्यसभा सांसद कहा कि विकसित भारत की दिशा में यस बजट अनिल का पत्थर साबित होगा इस बजट में सभी वर्ग का ख्याल रखा गया है.