बेंगलुरु- कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर कर बढ़ा दिया है.पेट्रोल पर ₹3 और डीजल पर 3.50 रुपए अतिरिक्त कर लगा दिया है.इससे आम लोगों की जेब पर बोझ बढ़ गया है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा है कि राजस्व बढ़ोतरी के लिए यह कदम उठाए गए हैं.
उन्होंने अधिकारियों को अधिक से अधिक राजस्व संग्रहण का भी निर्देश दिया है.इधर पेट्रोल और डीजल की मूल्य वृद्धि पर भाजपा ने हमला किया है.कहा है कि कांग्रेस की सरकार जन विरोधी नीतियों के लिए पहले से ही जानी जाती है.
© 2022 Postnxt. All Rights Reserved.