रांची : यह आईआईटी खड़गपुर में आयोजित ‘शौर्य 2025’ क्रिकेट टूर्नामेंट में सरला बिरला विश्वविद्यालय, रांची की टीम उपविजेता बनी। फाइनल मुकाबले में टीम की भिड़ंत मेजबान आईआईटी खड़गपुर की टीम से हुई, जिसमें मेजबान टीम ने जीत हासिल की।

टूर्नामेंट में विभिन्न राज्यों के विश्वविद्यालयों की कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया। सरला बिरला विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति बिजय कुमार दलान, महानिदेशक प्रो गोपाल पाठक, कुलपति प्रो सी जगनाथन एवं राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप कुमार वर्मा ने विवि टीम की इस सफलता पर टीम के प्रशिक्षकों श्री सुभाष शाहदेव एवं श्री राहुल रंजन समेत खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं।














