*उत्तरकाशी में टनल धंसने पर JMM और भाजपा में आरोप- प्रत्यारोप*
रांची – उत्तरकाशी में टनल धंसने से झारखंड के 11 मजदूर नौ दिन से ज़िंदगी और मौत से लड़ रहे है. राहत और बचाव कार्य जारी है.विदेश से भी एक्सपर्ट्स और आवश्यक मशीन मांगे गए हैं.लेकिन इस पर राजनीति भी चल रही है.एक ओर बचाव और राहत कार्य चलाया जा रहा है तो दूसरी ओर झारखंड में राजनीतिक बयानबाजी हो रही है. भोजपा ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया है.वही सत्ता पक्ष झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भाजपा पर पलटवार किया है.
झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि उत्तराखंड में सुरंग भारत सरकार की योजना के तहत खोदा जा रहा है.9 दिन पहले हुए इस हादसे में कई लोग फंसे हुए हैं.इस सुरंग के धसने से 11 मजदूर झारखंड के अभी फंसे हुए हैं.भाजपा की योजनाओं में कई ऐसे मामले सामने आए है.कभी डैम बह जाता है तो कभी टनल धंस जाता है.
उन्होंने कहा कि इस घटना पर बाबूलाल मरांडी का बयान गलत है.उन्होंने आरोप लगाया कि हेमन्त सरकार संवेदनहीन है,कुछ कर नहीं रही है.शायद बाबूलाल मरांडी को मालूम नहीं है कि जैसे ही वारदात हुई उसके दूसरे दिन ही झारखंड से एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के नेतृत्व में टीम भेज दी गई.
टीम को साफ निर्देश दिया गया है कि जैसे ही मजदूर बाहर आये तो उन्हें सबसे बेहतर अस्पताल में इलाज के लिए भेजा जाएगा.अगर एयरलिफ्ट की जरूरत पड़ेगी तो उसके लिए भी एक टीम वहां पर तैयार है.हमारी सरकार मजदूरों का दर्द जानती है. हर तरह की मदद मजदूरों को दी जाएगी.
जेएमएम नेता ने कहा कि कोरोना में जब भाजपा सभी मजदूर को पैदल चला रही थी तो हम सभी को हवाई जहाज से अपने राज्य में लाने का काम कर रहे थे.बाबूलाल को खुद अपने आला कमान से सवाल पूछना चाहिए था कि आखिर मजदूरों को कैसे बिना किसी तैयारी के टनल में भेज दिया गया. जब काम की शुरुआत की गई तो यह बात ध्यान में क्यों नहीं रखी गई कि कोई घटना होती है तो इमरजेंसी में कैसे वहां से मजदूरों को निकाला जाए.
इधर बा भाजपा नेताओं ने कहा है कि प्रभावित परिवार तक कोई प्रतिनिधि नहीं पहुंचा है जबकि वरिष्ठ भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ओरमांझी में जाकर पीड़ित परिवारों से मिले और हर प्रकार की सहायता का आश्वासन दिया. सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से पांचवीं बार बात कर राहत और बचाव कार्य के संबंध में पूरी जानकारी ली.