रांची – प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने कोयला कारोबारी इजहार अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है.हजारीबाग के मिल्लत कॉलोनी में उसके आवास पर मंगलवार सुबह ईडी की टीम ने छापेमारी की. लगभग आधे दर्शन अधिकारियों की टीम यहां पहुंची थी लगभग 8 घंटे की पूछताछ के बाद कोयला कारोबारी इजहार अंसारी को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया.मालूम हो कि पिछले साल मार्च में इसी इजहार अंसारी के ठिकाने पर ईडी ने छापेमारी की थी जिसमें 3.50 करोड़ से अधिक के कैश बरामद किए गए थे.इजहार अंसारी बड़े कोयला कारोबारी हैं और इनका हजारीबाग और रामगढ़ में कई कल फैक्ट्री है.बताया जाता है कि कोल लिंकेज के आधार पर रियायती दर पर कोयला लेने के बाद यह खुले बाजार में कोयला को बेज देते थे.सूत्रों के अनुसार कोल लिंकेज से संबंधित कई सनसनीखेज दस्तावेज मिले हैं.
© 2022 Postnxt. All Rights Reserved.