रांची: यह झारखंड के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि है।दुनिया भर के विभिन्न ज्वलंत संदर्भों में वैज्ञानिक एवं चिकित्सा सम्मेलनों के लिए मशहूर एवर कॉन्फ्रेंस ने सरला बिरला विश्वविद्यालय के महानिदेशक प्रो गोपाल पाठक को ‘क्लाइमेट चेंज और सस्टेनेबिलिटी’ पर होनेवाले अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के लिए बतौर अध्यक्ष आमंत्रित किया है। इस दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन दुबई में 10-11 नवंबर तक होगा। सम्मेलन में विभिन्न देशों के कई पर्यावरणविद एवं जलवायु विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं।

राष्ट्रीय एवं वैश्विक स्तर पर विगत कई दशकों में हुए प्रतिकूल एवं विनाशकारी परिवर्तनों पर प्रो. गोपाल पाठक के शोधपरक आलेख पत्र-पत्रिकाओं में छपते रहे हैं। ग्रीनहाउस उत्सर्जन एवं इसके परिणामस्वरूप होनेवाले परिवर्तनों, विकसित एवं विकासशील देशों पर इसके चलते पड़ने वाले दुष्प्रभावों एवं इसके व्यापक समाधान पर उनके विचार और कार्यकलाप राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बने हैं। इन दिनों इस विषय पर लोगों को जागरूक करने के अलावा वे इसके चतुर्दिक प्रभावों का प्रभावी विवेचन करने में लगे हैं।

एसबीयू के प्रतिकुलाधिपति बिजय कुमार दलान, कुलपति प्रो सी जगनाथन एवं राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप कुमार वर्मा ने अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में विवि के महानिदेशक को आमंत्रित करने पर हर्ष व्यक्त किया है।
 
			
 













