*आयुष्मान भव : का ऑनलाइन किया गया शुभारंभ,गांव तक के लोगो को कैसे मिलेगा इसका फायदा जानिए*
रांची :राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 13 सितंबर यानी आज स्वास्थ्य मंत्रालय के एक बड़े अभियान आयुष्मान भवः की शुरुआत की. बता दे की स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक यह अभियान 13 सितंबर को शुरू तो किया जाएगा लेकिन इसे 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर शुरू होने वाले ‘सेवा पखवाड़े’ के दौरान पेश किया जाएगा और राज्य की जनता को इसके बारे में बताया जाएगा. इस अभियान के तीन मुख्य स्तंभ है जिसमें देश में लाखों हेल्थ और वेलनेस सेंटरों पर आयुष्मान मेले का आयोजन किया जाएगा और इस मेले में लोगो को जागरूक की जाएगी.गौरतलब है कि आयुष्मान कार्ड का लाभ कई लोग नही उठा पा रहे है तो इसके लिए आयुष्मान कार्ड बांटने की प्रक्रिया में तेजी लाई जाएगी और आयुष्मान सभाओं का आयोजन होगा.साथ ही बताया गया है कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में मिसाल पेश करने वाले गांवों को आयुष्मान गांव भी घोषित किया जाएगा.इस योजनाओं का फायदा हर व्यक्ति तक पहुंचाने के मकसद के साथ यह अभियान शुरू किया गया है.रांची के ऑड्रे हाउस में राष्ट्रिस्तरीय इस योजना को ऑनलाइन माध्यम से शुभारंभ किया गया.मौके पर झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ,झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, सांसद संजय सेठ मौजूद रहे.
*आयुष्मान मेला*
17 सितंबर से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर साप्ताहिक आयुष्मान मेला आयोजित कर लोगो की जागरूक किया जाएगा साथ ही इसमें स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी लोगों को दी जाएगी और रक्तचाप, मधुमेह, कैंसर आदि की स्क्रीनिंग की जाएगी. बता दे कि मेडिकल कालेजों को ओर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों को विशेषज्ञ चिकित्सकों के माध्यम से इलाज की सुविधा दी जाएगी.
*आयुष्मान सभा*
आयुष्मान सभा दो अक्टूबर से सभी ग्राम पंचायतों और वार्डों में आयोजन किया जाएगा.इस सभा में आयुष्मान कार्ड, आभा हेल्थ कार्ड को लेकर लोगों को जागरूक किया जाएगा.
*आयुष्मान आपके द्वार*
आयुष्मान आपके द्वार 17 सितंबर से शुरू होगा. इस कार्यक्रम के तहत छुटे हुए सभी योग्य लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा और उन्हें आयुष्मान कार्ड से मिले रहे फायदे के बारे में भी जानकारी दी जाएगी.
*बन्ना गुप्ता ने दी जानकारी*
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता ने स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि जो लक्ष्य हमें केंद्र सरकार की ओर से मिला है कि 2025 तक जो भी योजनाएं हैं उसको जन-जन तक पहुंचना है तो झारखंड पहला ऐसा राज्य बनेगा जो 2024 में ही सभी लक्ष्य को पूरा कर देगा साथ ही बना गुप्ता ने आयुष्मान कार्ड के बारे में बताते हुए कहा कि झारखंड की बड़ी आबादी इस लाभ से वंचित है. बन्ना गुप्ता नहीं मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि उन्होंने केंद्र सरकार से अनुरोध किया है कि जो लाभुक इस योजना से वंचित है उन्हें भी इस योजना से जोड़ा जाए. साथ ही सांसद संजय सेठ से अनुरोध किया है कि वह उनकी बात सरकार तक पहुंचा दे.