रांची – आजसू ने भी अपना शक्ति प्रदर्शन किया है.रांची के प्रभात तारा मैदान में आजसू की रैली आयोजित हुई जिसमें बड़ी संख्या में पूरे प्रदेश से लोग शामिल हुए. आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने इस रैली को संबोधित किया.उन्होंने अपने संबोधन में राज्य की हेमंत सरकार पर जोरदार हमला किया.
उन्होंने कहा कि इस राज्य में बेरोजगारी एक बड़ी समस्या है और इस सरकार ने युवाओं को लाचार और बेचारा बनाकर छोड़ दिया है.राज्य के युवा अब और बर्दाश्त करने की स्थिति में नहीं हैं. आजसू सुप्रीमो ने यह भी कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में राज्य के युवा के साथ-साथ अन्य वर्ग के लोग इस भ्रष्टाचार में डूबी हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकेंगे.उन्होंने संकल्प व्यक्त किया कि झारखंड का नए सिरे से निर्माण करने के लिए युवाओं की ताकत बेहद जरूरी है.
इसलिए हम युवाओं की आवाज बनकर जनता के बीच जाएंगे.प्रभात तारा मैदान में आयोजित इस रैली में पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए.गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी के अलावा गोमिया से पार्टी के विधायक लंबोदर महतो भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए.इसके अलावा रामगढ़ की विधायक सुनीता चौधरी ने भी कहा कि झारखंड में बदलाव की बयार बह रही है.भ्रष्टाचार में डूबी सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेकर हमें चुनाव में जाना है.