20 जनवरी को CM हेमन्त सोरेन से ईडी करेगी पूछताछ,लैंड स्कैम का मामला
रांची: आखिरकार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एड यानी प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पूछताछ के लिए तैयार हो गए हैं.जमीन घोटाले मामले में ईडी की जांच तेज है.इस जांच के दायरे में सूबे के मुखिया हेमन्त सोरेन भी है. उनसे पूछताछ की जानी है .जमीन घोटाले से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए CM हेमन्त सोरेन से ईडी पूछताछ करेगी.यह पूछताछ ईडी दफ्तर में नहीं बल्कि मुख्यमंत्री के आवास में होगी. बता दे कि ईडी की ओर से CM हेमन्त सोरेन को आठ समन भेजा गया है.जिसके बाद अब पूछताछ के लिए CM तैयार हुए है.
मुख्यमंत्री ने पत्र लिखकर ईडी को जगह और समय बताया है.15 जनवरी यानी सोमवार की दोपहर 2 बजे मुख्यमंत्री आवास से एक चिट्ठी ईडी दफ्तर पहुंची थी.उस चिट्ठी में CM ने ईडी को जगह और समय बता दिया है.सूत्रों की माने तो ईडी के अधिकारियों को CM ने 20 जनवरी को CM आवास आने को कहा है.ईडी के अधिकारी उनसे पूछताछ के लिए तैयार हो गए हैं.
दरअसल ईडी की ओर से CM हेमन्त सोरेन को पहला समन 14 अगस्त 2023 को भेजा गया था.इसके बाद एक एक कर आठ समन भेजा.हर बार हेमन्त सोरेन की ओर से ईडी को पत्र भेज कर समन को गैरकानूनी बताया था.साथ ही राजनीति से प्रेरित कार्रवाई को बता रहे थे.लेकिन आखिर में अब सभी कयासों और बयानबाजी पर विराम लगा है.