रांची- झारखंड बीजेपी के दिन अच्छे चल रहे हैं.नए लोग भी आ रहे हैं और पुराने लोग भी घर वापसी कर रहे हैं.शनिवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में बरकट्ठा के निर्दलीय विधायक अमित यादव एक बार फिर भाजपा में शामिल हो गए.उन्होंने घर वापसी की है.2019 में टिकट कटने के कारण उन्होंने बगावत कर चुनाव लड़ा और निर्दलीय जीत गए.
पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा भी घर वापसी किए हैं.डेढ़ साल पहले हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा में चले गए थे लेकिन वहां अपना भविष्य नहीं देखकर वापस भाजपा में आ गए हैं.इसके अलावा डीएसपी की नौकरी छोड़कर नवनीत हेंब्रम ने भाजपा का दामन थाम लिया है.उन्होंने अच्छी खासी पुलिस सेवा की नौकरी छोड़ दी है.इस मौके पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास कर रहा है.दूसरी तरफ कांग्रेस झारखंड मुक्ति मोर्चा और राजद के लोग अपने स्वार्थ में लगे हुए हैं.कांग्रेस के नेता राहुल गांधी विदेश में जाकर भारत की छवि को खराब कर रहे हैं.विदेश की धरती पर जाकर कहते हैं कि वह आरक्षण खत्म कर देंगे जबकि लोकसभा चुनाव के दौरान इन लोगों ने बेवजह हंगामा खड़ा किया था कि भाजपा अगर फिर से सत्ता में आई तो आरक्षण खत्म कर दिया जाएगा.संविधान को बदल दिया जाएगा जबकि ऐसी बात नहीं थी. निर्दलीय विधायक अमित यादव ने कहा कि वह अपने घर वापस आए हैं.उन्होंने यह भी कहा कि निर्दलीय चुनाव जीतने के बाद भी वह पार्टी से जुड़े रहे और उसके अधिकांश कार्यक्रम में शामिल होते रहे हैं. दिल उनके भाजपा में ही था .जयप्रकाश वर्मा ने कहा कि वे अब कहीं नहीं जाएंगे.आज बहुत खुशी हो रही है कि वह अपने घर भाजपा में वापस आए हैं.उन्होंने कहा कि हमें झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए काम करना है और बाबूलाल मरांडी के हाथ को मजबूत करना है.वहीं पुलिस सेवा की नौकरी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए.नवनीत हेंब्रम ने कहा कि वे जन सेवा करना चाहते हैं इसके लिए सबसे अच्छी पार्टी बीजेपी है जो देश और राज्य दोनों के लिए सोचती है. इस मिलन समारोह के दौरान प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेई भी थे उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के विकास के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं लोग उनके काम से प्रभावित होकर और भाजपा की नीतियों से संतुष्ट होकर पार्टी में शामिल हो रहे हैं.