इंफाल: मणिपुर में पिछले मई से जो हिंसा शुरू हुई, उसके बाद से स्थिति को संभालने का प्रयास किया है. लेकिन एक बार फिर मणिपुर में हिंसा की खबर आई है. हिंसा के ताजा मामले में उग्र भीड़ ने कई पुलिस थानों पर हमला किया है. मणिपुर की राजधानी इंफाल के विभिन्न थाना क्षेत्र में हिंसा फैली है.आक्रोशित भीड़ ने पुलिस थाने पर हमला बोला है.
मणिपुर के तीन थाना क्षेत्र में हिंसा की घटना हुई है. दरअसल कुछ दिन पूर्व पांच युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इससे आक्रोश बढ़ गया है.इंफाल पोरोम्पैट, इंफाल पश्चिम के सिंगजामेई और क्वाकीकोल थाना पर आक्रमण ने हमला कर दिया इन लोगों की मांग थी कि हथियार रखने और सेना की वर्दी फर्जी तरीके से उपयोग करने के आरोप में गिरफ्तार पांच युवकों को बिना शर्त छोड़ा जाए.
मणिपुर में हिंसा की ताजा घटना से तनाव बढ़ा है.पुलिस और अतिरिक्त सुरक्षा बल इस स्थिति पर नियंत्रण बनाए रखने का प्रयास कर रहे हैं. पुलिस स्टेशन पर हमला करने वाले लोगों पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की आंसू गैस के गोले दागे गए हवाई फायरिंग की गई इसमें दर्जनों लोग घायल हुए हैं. उल्लेखनीय के 3 मई,2023 को कूकी और मैतेई समुदाय के बीच आरक्षण जैसे संवेदनशील विषय को लेकर तकर बाद और हिंसा फैल गई थी. लगातार हिंसा के दौर की वजह से मणिपुर में डेढ़ सौ से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. सरकार के स्तर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.वहां पर निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है.