नई दिल्ली- बहुचर्चित बिलकिस बानो केस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला दिया है.इसने गुजरात सरकार के फैसले को पलट दिया है.बिलकिस बानो केस में दोषियों को जो राहत मिली थी उसे आदेश को रद्द कर दिया है.
उल्लेखनीय है कि बिलकिस बानो केस मामले में 11 दोषियों के रिहाई गुजरात सरकार ने कर दी थी.उनकी सजा माफ कर दी थी जिस कारण से वे बाहर आ गए थे.अब उन्हें फिर से जेल जाना होगा.
© 2022 Postnxt. All Rights Reserved.