*झारखंड में बारिश से हालात बने गंभीर, सरकार ने सभी स्कूलों को किया बंद*
रांची – झारखंड में लगातार बारिश हो रही है लगातार बारिश होने की वजह से राजधानी रांची समेत आने की इलाकों में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. निचले इलाकों में घरों में पानी घुस गया है.मौसम पूर्वानुमान में कहा गया है कि 3 अगस्त को भी बारिश होगी.बारिश की वजह से लोगों को भारी परेशानी हो रही है. इधर सरकार ने सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है.
*जानिए शिक्षा विभाग में क्या दिया है आदेश*
शुक्रवार सुबह से लगातार बारिश हो रही है बारिश की वजह से निचले इलाकों में पानी भर गया है. दीपा टोली कई सीआईडी प्रेम नगर में हालत बिगड़ गए हैं.कई स्थानों पर पानी का बहाव पुल के ऊपर से हो रहा है. कई स्थानों पर एनडीआरएफ की टीम लोगों का उचित स्थान पर लाने में मदद कर रही है. इधर राज्य सरकार के शिक्षा विभाग ने क से लेकर 12वीं कक्षा तक के क्लास को 3 अगस्त के दिन बंद करने की घोषणा की है. सभी सरकारी और निजी स्कूलों को यह आदेश दिया गया है. शुक्रवार को लगातार बारिश की वजह से खासतौर पर स्कूली बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.