रांची- हर साल कोयला कर्मियों को दुर्गा पूजा के मौके पर बोनस मिलता रहा है.पिछले साल कोयला कर्मियों को 85000 रुपया बोनस मिला था.इस बार जबरदस्त 8750 रुपए की बढ़ोतरी की गई है.दिल्ली में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है.कोयला कंपनी प्रबंधन और केंद्रीय मजदूर संगठनों के बीच वार्ता में यह फैसला किया गया है.
इस साल कोयला कर्मियों को 93750 बोनस मिलेगा.लगभग ढाई लाख कोयला कर्मियों को इसका लाभ होगा वहीं यह भी निर्णय हुआ है कि ठेका मजदूर को 8.33 प्रतिशत बोनस दिया जाएगा.मजदूर यूनियन ने सबसे पहले प्रत्येक कोयला कर्मियों को डेढ़ लाख रुपया बोनस देने की मांग की.लेकिन बात नहीं बनी.7 घंटे की बैठक के बाद फिर बात सवा लाख रुपए पर आई लेकिन इस पर भी प्रबंध राजी नहीं हुआ.अंत में 93750 बोनस देने पर सहमति बनी.