चाईबासा – भाकपा माओवादी नक्सली संगठन की ओर से भारत बंद के दौरान उत्पात मचाया गया है.चाईबासा के गोइलकेरा और पोसैता रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक को विस्फोट कर उड़ाया गया है. इस कारण ट्रेनों का आवागमन बाधित हो गया है. रेलवे पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर नक्सलियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चला रही है.वहीं चाईबासा पुलिस भी आसपास के क्षेत्र में छापेमारी कर रही है.
© 2022 Postnxt. All Rights Reserved.