- रांची- अपराध का आज एक चर्चित नाम साइबर क्राइम है.इसकआ दायरा तेजी से बढ़ता जा रहा है.रांची के सुखदेव नगर थाना और केरल क्राइम ब्रांच की पुलिस ने रांची में छापेमारी करते हुए चार साथी साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है.इनकी निशानदेही पर बीएमडब्ल्यू बाइक लग्जरी, गाड़ियां, आईफोन सहित भारी मात्रा में एटीएम और नगद बरामद किया गया है.
पकड़े गए साइबर अपराधियों के पास से बीएमडब्ल्यू बाइक ,आईफोन लग्जरी गाड़ियां सहित साइबर अपराध में इस्तेमाल किए जाने वाले 85 एटीएम कार्ड हुआ बरामद हुए हैं.
रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में केरल क्राइम ब्रांच और रांची पुलिस ने संयुक्त रूप से छापामारी की और चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जिनमें एक रांची और तीन बिहार के नवादा जिले के रहने वाले हैं.पकड़े गए साइबर अपराधियों के पास से पुलिस को बड़ी मात्रा में एटीएम कार्ड, लगभग डेढ़ लाख रुपए के साथ-साथ आईफोन सहित 23 स्मार्टफोन बरामद किए गए हैं.केरल क्राइम ब्रांच पुलिस के द्वारा दी गई गुप्त सूचना के आधार पर रांची में छापेमारी के दौरान किराए के मकान में रहने वाले चार साइबर अपराधियों को दबोचा गया.जो देश भर में करोड़ों की साइबर ठगी की घटना को अंजाम दे रहे थे.
रांची जिले के सुखदेव नगर थाना परिसर में साइबर अपराधियों की बीएमडब्ल्यू बाइक सहित लग्जरी गाड़ियां जब्त कर रखी गई है.
पकड़े गए साइबर अपराधियों के निशानदेही पर पुलिस ने जब सामानों को जब्त किया तो पुलिस के भी होश उड़ गए. साइबर अपराधियों के पास से बीएमडब्ल्यू बाइक, रॉयल एनफील्ड बुलेट समेत लग्जरी गाड़ियां सहित आईफोन बरामद किए गए हैं.पूछताछ में पुलिस को जानकारी मिली है कि साइबर ठगी के पैसों से सभी अपराधी महंगे और कीमती सामानों की खरीदारी किया करते थे.हालांकि आसपास के लोगों को आंखों में धूल झोंकने के लिए खुद को साइबर अपराधी ओला का ड्राइवर बताया करता था.
पुलिस अब उन अपराधियों तक पहुंचाने के फिराक में हैं जो इस मामले में अब भी फरार हैं.फिलहाल सभी आरोपियों को केरल क्राइम ब्रांच की पुलिस अपने साथ लेकर चली गई.
केरल की रहने वाली एक महिला को लॉटरी दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने के मामले पर रांची में छापेमारी हुई थी जिसके बाद चार अपराधी पकड़े गए हैं.(DESK)
© 2022 Postnxt. All Rights Reserved.